पेट्रोल 16 और डीजल 13 पैसे लीटर हुआ सस्ता, जानें आज के दाम

0
506

नई दिल्ली। गुरुवार (12 मार्च) को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को पेट्रोल 16 पैसे और डीजल 13 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी का रुख बना हुआ है, जिससे आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल और सस्ते हो सकते हैं।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम गुरुवार को घटकर क्रमश: 70.14 रुपए, 72.83 रुपए, 75.84 रुपए और 72.86 रुपए प्रति लीटर हो गया है। चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 62.89 रुपए, 65.22 रुपए, 65.84 रुपए और 66.35 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

ब्रेंट क्रूड का भाव 33.30 डॉलर प्रति बैरल तक गिरा
अंतर्राष्ट्रीय वायादा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के मई अनुबंध में पिछले सत्र से 5.48 फीसदी की गिरावट के साथ 33.83 डॉलर पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान गुरुवार को ब्रेंट क्रूड का भाव 33.30 डॉलर प्रति बैरल तक गिरा।

न्यूयॉर्क मार्के टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर अप्रैल डिलीवरी अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के अनुबंध में 5.52 फीसदी की गिरावट के साथ 31.16 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले भाव 30.69 डॉलर प्रति बैरल तक फिसला। बता दें कि सोमवार को ब्रेंट क्रूड का भाव 31.27 डॉलर प्रति बैरल तक गिरा, जोकि फरवरी 2016 के बाद का सबसे निचला स्तर है। डब्ल्यूटीआई का भाव सोमवार को 27.34 डॉलर प्रति बैरल तक गिरा था, जो कि फरवरी 2016 के बाद का सबसे निचला स्तर है।