पेट्रोल-डीजल में भारी गिरावट, 8 माह में पहली बार पेट्रोल 71 रुपए के नीचे

0
926


नई दिल्ली।कोरोना वायरस (coronavirus) के के चलते पूरी दुनिया में कच्चे तेल के दामों में भारी कमी आई है। पेट्रोल और डीजल के दामों में बुधवार (11 मार्च) को लगातार सातवें दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत में 2.69 रुपए और डीजल की कीमत में 2.33 रुपए प्रति लीटर की गिरावट आई है। दिल्ली में आज पेट्रोल 70.29 और डीजल 63.01 रुपए प्रति लीटर हो गया है। बता दें कि पिछले 8 महीने की यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है।

चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम

महानगरपेट्रोल की कीमत (रुपए)
दिल्ली70.29
मुंबई75.99
चेन्नई73.02
कोलकाता72.98

चारों महानगरों में डीजल के दाम

महानगरडीजल की कीमत (रुपए)
दिल्ली63.01
मुंबई65.97
चेन्नई66.48
कोलकाता65.34