पेट्रोल 16 पैसे डीजल 14 पैसे लीटर हुआ सस्ता, जानिए आज के भाव

0
789

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट दर्ज की गई। आज शुक्रवार (6 मार्च) को पेट्रोल 16 पैसे और डीजल 14 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली और मुम्बई में 15 पैसे, कोलकाता में 14 पैसे और चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है।

आज दिल्ली में पेट्रोल 15 पैसे घट कर 71.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल 13 पैसे घट कर 63.81 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है। मुम्बई में पेट्रोल 76.83 रुपये और डीजल 14 पैसे कम होकर 66.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 73.82 और डीजल की कीमत 66.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल 73.82 और डीजल 67.34 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है।