मुंबई। एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज का आईपीओ तीसरे दिन शाम तक 15.15 गुना सब्सक्राइव हो चुका है। एसबीआई कार्ड्स का आईपीओ 2 मार्च को ओपेन हुआ था। अक्टूबर 2017 में जीआईसी आरई के आईपीओ के बाद एसबीआई कार्ड्स का आईपीओ सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू है। एनएसई के डेटा के अनुसार, इश्यू को अभी तक 151 करोड़ शेयरों के लिए बोली मिल चुकी है। इश्यू साइज 10 करोड़ से अधिक शेयरों का है।
कर्मचारियों के लिए रिजर्व शेयर 3.22 गुना सब्सक्राइव
क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बिडर्स (क्यूआईबी) के लिए 4 मार्च बोली लगाने का आखिरी दिन है। क्यूआईबी के लिए यह अभी तक 57 गुना सब्सक्राइव हो चुका है। दूसरे निवेशकों के लिए इश्यू 5 मार्च तक खुला रहेगा। कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखे गए शेयरों के लिए अभी तक 3.22 गुना बोली लग चुकी है। कंपनी कर्मचारियों को 75 रुपए का डिस्काउंट ऑफर करेगी। एसबीआई शेयरहोल्डर्स के लिए सुरक्षित शेयर अभी तक 2.13 गुना सब्सक्राइव हो चुके हैं।