मारुति सुजुकी की पावरफूल और स्टाइलिश विटारा ब्रेजा कार लॉन्च

0
1433

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकि ने काॅम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा को भारत में लाॅन्च कर दिया है। ऑटो एक्सपो 2020 में कंपनी ने इस कार से पर्दा उठाया था। नई विटारा ब्रेजा को अब तीन ड्यूल टोन पेंट स्कीम के साथ लॉन्च किया हैं। इसमें सिजलिंग रेड, टॉर्क ब्लू और ग्रेनाइट ग्रे कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 7.34 लाख रुपए है।

बेहद स्टालिशन है नई विटारा ब्रेजा
मारुति ने नई विटारा ब्रेजा के फेसलिफ्ट मॉडल को पहले से बेहतर बनाया है। कंपनी ने इसमें नई फ्रंट ग्रिल और इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल और हेडलैम्प दिए हैं। इसके अलावा इसमें नया बंपर देखने को मिलता है। वहीं इसमें नए फॉग लैम्प्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इसमें बुल-बार स्किड प्लेट दिए गए हैं। इतना ही नहीं इसमें 16 इंच ड्यूल टोन डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इस इन्फोटेनमेंट सिस्टम में लाइव ट्रैफिक अपडेट, व्हीकल अलर्ट और क्यूरेटेड ऑनलाइन कॉन्टेंट जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते हैं।

नया BS6 इंजन
ब्रेजा फेसलिफ्ट में अब BS6 कम्प्लायंट वाला 1.5-लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन लगाया हैं, जो 103 bhp पावर और 138 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ है, इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मिलता है। माइलेज की बात करें तो नई ब्रेजा का मैन्युअल वर्जन 17.03 kmpl की माइलेज देता है जबकि इसका ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 18.76 kmpl की माइलेज देता है।कीमत – मारुति विटारा ब्रेजा के

सभी वेरिएंट की कीमत

  • Lxi: 7.34 लाख रुपए
  • Vxi: 8.35 लाख रुपए
  • Zxi: 9.10 लाख रुपए
  • Zxi+: 9.75 लाख रुपए
  • Vxi (AT) with Smart Hybrid: 9.75 लाख रुपए
  • Zxi+ Dual Tone: 9.88 लाख रुपए
  • Zxi (AT) with Smart Hybrid: 10.50 लाख रुपए
  • Zxi+ (AT) with Smart Hybrid: 11.15 लाख रुपये
  • Zxi+ (AT) Dual Tone: 11.40 लाख रुपइ