इंदौर। स्थानीय खाद्य तेल बाजार में शुक्रवार को पाम तेल के भाव में दो रुपये प्रति 10 किलोग्राम की कमी गुरुवार की तुलना में हुई। पशु आहार कपास्या खली के भाव में 25 रुपये प्रति 60 किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई।
तेल: मूंगफली तेल इंदौर 1120 से 1140, सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 815 से 820, सोयाबीन साल्वेंट 760 से 765, पाम तेल 820 से 825 रुपये प्रति 10 किलोग्राम। पशु आहार: कपास्या खली इंदौर 1225, देवास 1225, उज्जैन 1225 खंडवा 1205, बुरहानपुर 1205, अकोला 1775 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी।
कपास्या तेल: कपास्या तेल इंदौर 750 से 755, महाराष्ट्र 750 से 755 रुपये तथा गुजरात 760 से 765 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।
महाशिवरात्रि पर इंदौर किराना बाजार में अवकाश
सियागंज किराना बाजार, संयोगिता गंज अनाज मंडी में गुरुवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर अवकाश रहा।