उज्जैन। शिव आराधना के महापर्व शिवरात्रि की देश भर में धूम है। मध्यप्रदेश के उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध ज्योर्तिलिंग महाकाल का मंदिर है, जहां विराट एवं भव्य पैमाने पर महाशिवरात्रि पर्व का उल्लास देखते ही बनेगा।
https://www.lendennews-ee4f51.ingress-erytho.ewp.live/अपने Viewers के लिए इस मौके पर खास तौर पर महाकाल के लाइव दर्शन की पेशकश लेकर आया है। महापर्व पर मंदिर के गर्भगृह में भक्तों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।
महाशिवरात्रि के दिन उपवास का भी बड़ा महत्व है। इस दिन शिवभक्त उपवास रखते हैं। मान्यता है कि इस दिन उपवास रखने से महादेव की कृपा प्राप्त होती है। उपवास करने के लिए एक दिन पहले से तैयारी कर लेना चाहिए। व्रत के दिन फलाहार लिया जा सकता है।
भगवान महाकाल के लाइव दर्शन
शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त
प्रारंभ – 21 फरवरी शुक्रवार को शाम 5 बजकर 20 मिनट से
समापन – 22 फरवरी शनिवार को सात बजकर 2 मिनट तक
ऐसे करें महादेव की स्तुति
जय नाथ कृपासिन्धो जय भक्तार्तिभंजन।
जय दुस्तरसंसार-सागरोत्तारणप्रभो॥
प्रसीद मे महाभाग संसारात्र्तस्यखिद्यत:।
सर्वपापक्षयंकृत्वारक्ष मां परमेश्वर॥
शमी पत्र को चढ़ाने का मंत्र
अमंगलानां च शमनीं शमनीं दुष्कृतस्य च।
दु:स्वप्रनाशिनीं धन्यां प्रपद्येहं शमीं शुभाम्।।
पूजा करते समय रखें यह ध्यान
शिवलिंग की पूजा में जलाभिषेक की विशेष परंपरा है और इससे भोलेनाथ शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। शिवलिंग को पंचामृत से स्नान करवाकर जलाभिषेक करना चाहिए। इसके बाद चंदन का लेप लगाना चाहिए। साथ ही भस्म से त्रिपुण्ड शिवलिंग पर बनाना चाहिए। शिवलिंग पर अबीर, गुलाल, अक्षत, सुगंधित फूल के साथ आंकड़ा, धतूरा, भांग, बिलपत्र, बेलफल, नारियल, ऋतुफल, मिठाई, पंचमेवा आदि समर्पित करें।