बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 257 अंक गिर कर 40,800 से नीचे

0
718

मुंबई।शेयर बाजार में मंगलवार को भी बिकवाली हो रही है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 257 अंक गिरकर 40,798.85 पर आ गया। निफ्टी में 85 प्वाइंट का नुकसान देखा गया। इसने 11,960.35 का निचला स्तर छुआ।

सेंसेक्स के सभी 30 और निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। इंडसइंड बैंक 2.7% लुढ़क गया। टाटा स्टील में 1.7% नुकसान देखा गया। हीरो मोटोकॉर्प 1.6% और मारुति 1.4% नीचे आ गया। आईटीसी 1.3% और बजाज फाइनेंस 1.2% गिर गया।

लार्सन एंड टूब्रो में करीब 1% नुकसान
सन फार्मा के शेयर में 1.1% और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.9% गिरावट दर्ज की गई। लार्सन एंड टूब्रो भी 0.9% नीचे आ गया। पावर ग्रिड और ओएनजीसी में 0.8-0.8 फीसदी नुकसान देखा गया। बजाज ऑटो 0.7% और एक्सिस बैंक 0.6% गिर गया।