नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की क्रेडिट कार्ड यूनिट एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज जल्द ही अपना आईपीओ ला सकते हैं। इस संबंध में एसबीआई कार्ड्स को सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) की मंजूरी मिल गई है।
एसबीआई कार्ड्स ने पिछले साल नवंबर में सेबी की प्रतिक्रिया लेने के लिए ड्राफ्ट आईपीओ पेपर दाखिल किया था। बाजार नियामक की ओर से इस संबंध में 11 फरवरी को जवाब दे दिया गया था। किसी भी आईपीओ, पब्लिक ऑफर या राइट इश्यू के लिए सेबी की प्रतिक्रिया आवश्यक है।
सेबी में दाखिल किए गए ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, एसबीआई कार्ड्स ऑफर फॉर सेल रूट के जरिए कुल 13,05,26,798 इक्विटी शेयर जारी करेगा। इसमें से 3,73,93,371 शेयर एसबीआई की ओर से और 9,23,33,427 शेयर कार्लाइल ग्रुप की ओर से ऑफर किए जाएगी। इसके अलावा कंपनी 500 करोड़ रुपए के फ्रेश इक्विटी शेयर भी जारी करेगी।
एसबीआई की 76 फीसदी हिस्सेदारी
एसबीआई कार्ड्स में एसबीआई की 76 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि अन्य हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप के पास है। बाजार के सूत्रों के अनुसार इस आईपीआई को साइज 6000 करोड़ रुपए के आसपास हो सकता है। एसबीआई कार्ड्स देश का दूसरा सबसे बड़ा क्रेडिट कार्ड प्रदाता संस्थान है और भारतीय बाजार में इसकी हिस्सेदारी 18 फीसदी के करीब है।
कोट महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल, डीएसपी मैरियल लिंच, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी, एचएसबीसी सिक्योरिटीज और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस इश्यू के लीड मैनेजर होंगे। इससे पहले दिसंबर में एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने जल्द ही एसबीआई कार्ड्स का आईपीओ लॉन्च होने की बात कही थी।