कोटा। दी एसएसआई एसोसिएशन की ओर से 2 फरवरी को स्पोर्ट्स डे का आयोजन जेके पवेलियन में किया जायेगा। इसमें क्रिकेट, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कैरम और शतरंज आदि गेम्स टूर्नामेंट पुरुष, महिला व बच्चो के लिए होंगे। इसका उद्घाटन शहर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव करेंगे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलदीप सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि क्रिकेट में 4 टीम मूंदड़ा मोटर 11, क्लैरिटी फर्नीचर 11, सुविधा प्रॉपर्टी 11 और शुभ प्लेसमेंट 11 होंगे। इसके प्रोजेक्ट डायरेक्टर अभिनव गोयल ,समीर सूद व अनिश बिरला होंगे।
कैरम और शतरंज में प्रोजेक्ट डायरेक्टर मुकेश गुप्ता और ईशान अरोरा होंगे। बैडमिंटन में प्रोजेक्ट डायरेक्टर मनोज गर्ग व विमल बिहानी होंगे।. लेडीज क्रिकेट के टीम कला कुंज 11 व Ornate jewel 11 होंगे।.लेडीज क्रिकेट टीम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रितिका मेहता व सोनिया सिंह होंगी।
आयोजन की मुख्य विशेषताएं:
1) 5 से अधिक खेलों में 200 से अधिक सदस्य भाग लेंगे।
2) सभी महिला और बच्चों के प्रतिभागियों को गिफ्ट हैम्पर्स मिलेंगे।
3) विजयी खिलाडियों के लिए Rs 20, 000 तक के ईनाम मिलेंगे।
4) बच्चों के लिए प्ले एरिया व विशेष गिफ्ट ।
5) महिलाये व पास्ट प्रेसिडेन्ट के लिए 25-50 m की दौड़।
6) मनोरंजन के लिए शूटिंग, रिंग गेम, couple game व अन्य कई तरह के गेम रखे है।
विशेष आकर्षण:
- सभी स्टार खिलाड़ियों के लिए 1/2-1 वर्ष रिबूट जिम की सदस्यता का ईनाम।
- मोती महल डिलक्स द्वारा प्रायोजित सभी विजेता टीम के लिए पार्टी।
- सभी स्टार खिलाड़ियों के लिए सुखमनी स्पा द्वारा बॉडी स्पा वाउचर।
- गौ डेयरी द्वारा शेक पार्लर व कैलोरी ब्रेड द्वारा गिफ्ट हेम्पर।
- लविश ब्रेकफास्ट और लंच, अमर पंजाबी द्वारा
एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलदीप सिंह ने बताया कि एसएसआई एसोसिएशन उद्यमियों के लिए हेल्थ में जागरूकता बढ़ाने के लिए इस तरह के आयोजन करता है |