नई दिल्ली। देश के सबसे धनाढ्य कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) को चालू कारोबारी साल की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2019) में रिकॉर्ड 11,640 रुपए (1.6 अरब डॉलर) का कंसॉलिडेटेड शुद्ध लाभ हुआ। इससे पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में कंपनी का शुद्ध लाभ 13.5 फीसदी बढ़ा।
कंपनी ने कहा कि रिफाइनिंग, टेलीकॉम और रिटेल सेगमेंट का वित्तीय प्रदर्शन जबरदस्त रहा। अक्टूबर-दिसंबर 2018 तिमाही में कंपनी को 10,251 करोड़ रुपए का कंसॉलिडेटेड शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी के टेलीकॉम कारोबार जियो का शुद्ध लाभ में इस दौरान सालाना आधार पर 62.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
आरआईएल के वित्तीय नतीजे की खास बातें
कंपनी की कुल आय 1.4 फीसदी घटकर 1,68,858 करोड़ रुपए (23.7 अरब डॉलर) रही।
नकद शुद्ध लाभ 10.7 फीसदी बढ़कर 18,511 करोड़ रुपए (2.6 अरब डॉलर) रहा।
कंसॉलिडेटेड शुद्ध लाभ 13.5 फीसदी बढ़कर 11,640 करोड़ रुपए (1.6 अरब डॉलर) रहा।
जियो को 1,350 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ
जियो का साल दर साल आधार पर शुद्ध लाभ 62.5 फीसदी बढ़कर 1,350 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान अवधि में जियो को 831 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। इस कारोबारी साल aकी दूसरी तिमाही में जियो को 990 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ।