सैमसंग गैलेक्सी S10 Lite, Note 10 Lite 23 को होंगे भारत में लॉन्च

0
1030

नई दिल्ली। साउथ कोरिया के स्मार्टफोन मेकर सैमसंग की ओर से फ्लैगशिप डिवाइसेज के लाइट वेरियंट Galaxy S10 Lite और Galaxy Note 10 Lite भारत में 23 जनवरी को लॉन्च किए जाएंगे। दोनों ही डिवाइसेज से जुड़े लीक्स और अफवाहें पिछले काफी वक्त से सामने आ रही हैं और अब नया टीजर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर दिखा है। इस टीजर में दोनों स्मार्टफोन्स की ऑफिशल लॉन्च डेट सामने आई है।

फ्लिपकार्ट पर दिखे पोस्टर में कहा गया है कि Galaxy S10 Lite भारत में 23 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। पिछले लीक्स में इस स्मार्टफोन की भारत में कीमत भी सामने आई थी। 91Mobiles की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 35,990 रुपये से शुरू हो सकती है।

वहीं, इसके 8 जीबी रैम मॉडल को 39,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इससे पहले फोन की कीमत कुछ लीक्स में सामने आई थी और कहा गया था कि स्मार्टफोन्स का एमआरपी 50,000 रुपये के आस-पास हो सकता है। लॉन्च के साथ मिलने वाले ऑफर्स के बाद इन डिवाइसेज को 35,000 से 40,000 रुपये के बीच खरीदा जा सकेगा।

सैमसंग की ओर से Galaxy S10 Lite और Galaxy Note 10 Lite को हाल ही में अनाउंस किया गया है। दोनों को भारत में एकसाथ लॉन्च किया जा सकता है और इन्हें कंपनी के फ्लैगशिप डिवाइसेज का अफॉर्डेबल वर्जन माना जा रहा है। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की आईटी और मोबाइल कम्युनिकेशन डिवीजन के प्रेजिडेंट और सीईओ डीजे कोह ने कहा था, ‘Galaxy S और Galaxy Note सीरीज के Lite डिवाइसेज को की-प्रीमियम फीचर्स के साथ लाया गया है।’

सैमसंग गैलेक्सी Note 10 Lite के स्पेसिफिकेशंस
नए Samsung Galaxy Note 10 Lite में 6.7 इंच का सुपर AMOLED फुल एचडी+ इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल्स और पिक्सल डेंसिटी 394ppi है। डिवाइस में ऑक्टा-कोर Exynos 8895 प्रोसेसर दिया गया है। इसे 6 जीबी और 8 जीबी रैम ऑप्शंस के साथ खरीदा जा सकेगा। दोनों ही वेरियंट्स में 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलता है और ये ऐंड्रॉयड 10 पर चलेंगे। Galaxy Note 10 Lite में 4,500mAh की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy Note 10 Lite
कैमरा स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 12 एमपी अल्ट्रा वाइड सेंसर, 12 एमपी वाइड ऐंगल सेंसर और 12 एमपी का ही टेलिफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस के साथ S-पेन स्टाइलस भी दिया गया है, जो कंपनी की फ्लैगशिप Galaxy Note सीरीज के साथ ही मिलता है।

Samsung Galaxy S10 Lite के स्पेसिफिकेशंस
कंपनी ने Samsung Galaxy S10 Lite को भी Note 10 Lite जैसे ही डिस्प्ले और बैटरी स्पेसिफिकेशंस के साथ लॉन्च किया है। Galaxy S10 Lite स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। इसे भी 6 जीबी और 8 जीबी रैम ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा और दोनों ही वेरियंट्स में 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है। डिवाइस के ट्रिपल कैमरा सेटअप में 5 एमपी मैक्रो सेंसर, 48 एमपी का वाइड ऐंगल सेंसर और 12 एमपी अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें भी 32 एमपी का कैमरा यूजर्स को दिया गया है।