नई दिल्ली/ कोटा। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी और स्थानीय जेवराती ग्राहकी आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना गुरुवार को 80 रुपए चमककर 40,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 200 रुपए मजबूत होकर 47,650 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। वैश्विक स्तर पर डॉलर की चमक घटने से सोना हाजिर 2.98 डॉलर चढ़कर 1,519.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
वहीं, फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.70 डॉलर की गिरावट के साथ 1,522.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर में रही नरमी से पीली धातु मजबूत हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.02 डॉलर चमककर 17.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
स्थानीय बाजार में ग्राहकी आने से सोना स्टैंडर्ड 80 रुपए चमककर 40,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 40,180 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,500 रुपए पर टिकी रही।
चांदी हाजिर 200 रुपए की तेजी के साथ 47,650 रुपए प्रति किलोग्राम हो गयी। चांदी वायदा 139 रुपए की मजबूती में 46,680 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 930 रुपए और 940 रुपए प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रहे।
कोटा सर्राफा
चांदी 46300 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 39250 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 45780रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 39450रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 46000रुपये प्रति तोला।
(टैक्स एवं अन्य खर्चे अलग )