राजस्थान में 'शराबबंदी' पर क्या बोले मुख्यमंत्री गहलोत, जानिए

0
588

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि हम चाहकर भी प्रदेश में शराबबंदी नहीं करवा सकते हैं। ये हमारी मजबूरी है। हालांकि इस बीच उन्होंने लोगों से शराबबंदी आंदोलन के समर्थन में आगे आने की अपील भी की। भारतीय महिला फेडरेशन की ओर से रविंद्र मंच पर आयोजित चार दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने ये बात कही।

मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक गुरुशरण छाबड़ा के शराबबंदी आंदोलन का ज़िक्र करते हुए कहा कि छाबड़ा शराबबंदी आंदोलन करते हुए शहीद हो गए। वो बीजेपी के विधायक थे, फिर भी भाजपा ने उनकी नहीं सुनी। अब उनकी पुत्रवधू वही अभियान चला रहीं हैं। उनका सहयोग करें। शराब बन्द नहीं कर पा रहे है हम, हमारी मजबूरी है। उन्होंने गुजरात मे शराबबंदी के बावजूद घर-घर शराब बिकने का भी ज़िक्र किया।

गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार, गृह मंत्री अमित शाह और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा है। सीएम गहलोत ने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों की नीति ठीक नहीं है, आरएसएस के प्रचारक मोदी पीएम बन गए। उन्होंने आरएसएस सोशल काम करते हैं, लेकिन जब चुनाव आते है तो भाजपा को सपोर्ट करते हैं। आएसएस खुद को भाजपा में विलय क्यों नहीं कर लेते। वहीं मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण, शराबबंदी और देश की अर्थव्यवस्था के मुद्दों पर भी बेबाक बातें कहीं।