64 MP कैमरे के साथ Vivo X30 और Vivo X30 Pro लॉन्च, जानिए कीमत

0
1220

नई दिल्ली। चीन की कंपनी वीवो ने अपनी X-सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन Vivo X30 और Vivo X30 Pro लॉन्च किए हैं। Vivo X30 और Vivo X30 Pro दोनों ही 5G फोन हैं और ये Exynos 980 प्रोसेसर से पावर्ड पहले स्मार्टफोन्स हैं। Vivo X30 और Vivo X30 Pro दोनों के केवल कैमरा स्पेसिफिकेशंस में अंतर है, बाकी के स्पेसिफिकेशंस एक जैसे हैं। दोनों ही स्मार्टफोन 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ आए हैं।

Vivo X30 और Vivo X30 Pro की इतनी है कीमत
Vivo X30 और Vivo X30 Pro स्मार्टफोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। Vivo X30 Pro कहीं ज्यादा पावरफुल फोन है और इसकी कीमत भी ज्यादा है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 3,998 युआन (करीब 40,500 रुपये) है। यह कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की है। वहीं, इसके टॉप-इंड मॉडल की कीमत 4,300 युआन (करीब 43,600 रुपये) है। जबकि, Vivo X30 की शुरुआती कीमत 3,298 युआन (करीब 33,400 रुपये) है। यह कीमत 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की है। वहीं, इसके टॉप-इंड मॉडल (8GB रैम + 256GB स्टोरेज ) की कीमत 3,598 युआन (करीब 36,400 रुपये) है।

इन स्मार्टफोन्स के कुछ ऐसे हैं स्पेसिफिकेशंस
Vivo X30 और Vivo X30 Pro दोनों ही स्मार्टफोन्स में 6.44 इंच का फुल HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसे वीवो ने XDR डिस्प्ले नाम दिया है। कंपनी का दावा है कि इसकी पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है। डिस्प्ले में 32 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा दिया गया है। वीवो के दोनों स्मार्टफोन्स सैमसंग के Exynos 980 प्रोसेसर से पावर्ड हैं, जिससे इन्हें 5G सपॉर्ट मिलता है। स्मार्टफोन्स में 4,350 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33 W फ्लैश चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। दोनों स्मार्टफोन Android 9.0 Pie पर बेस्ड FuntouchOS 10 पर चलते हैं।

दोनों स्मार्टफोन के रियर में 64 मेगापिक्सल का कैमरा
Vivo X30 Pro में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 13MP का पेरिस्कोपिक टेलीफोटो सेंसर दिया गया है, जो कि 5X हाइब्रिड और 60X डिजिटल जूम ऑफर करता है। फोन के रियर में 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के सेंसर भी दिए गए हैं। वहीं, Vivo X30 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस स्मार्टफोन के रियर में भी 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है।