फिल्म 'मर्दानी 2' ने 3 दिन में कमाए 18.15 करोड़ रुपए

0
967
सांई बाबा का आशीर्वाद लेने शिरडी पहुंची रानी मुखर्जी।

मुंबई। रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 2’ 13 दिसंबर को रिलीज हुई है। फिल्म देश में बढ़ते किशोर अपराधों पर आधारित है। फर्स्ट वीकेंड में फिल्म ने करीब 18.15 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म की सफलता के लिए रानी मुखर्जी सोमवार को शिरडी पहुंची और सांई बाबा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंदिर प्रशासन ने उन्हें बाबा की मूर्ति भी भेंट की।

हिचकी से ज्यादा कमाई की : साल 2018 में रानी ने फिल्म ‘हिचकी’ से लम्बे समय बाद बॉलीवुड फिल्मों में वापसी की थी। ‘हिचकी’ ने ओपनिंग वीकेंड में करीब 15.25 करोड़ कमाए थे। ‘मर्दानी 2’ ने हिचकी से ज्यादा कमाई की है। इस तरह यह पिछली फिल्मों के मुकाबले इतनी कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।