नई दिल्ली।सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह 65,060.30 करोड़ रुपये बढ़ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई।
आलोच्य सप्ताह के दौरान एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक का भी बाजार पूंजीकरण बढ़ गया। हालांकि टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस और आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में इस दौरान गिरावट दर्ज की गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक 17,439.74 करोड़ रुपये बढ़कर 10,03,147.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
इसके साथ ही एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 15,435.51 करोड़ रुपये बढ़कर 4,06,705.23 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 11,512.75 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,96,921.83 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 9,089.48 करोड़ रुपये चढ़कर 6,91,457.21 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 8,210.91 करोड़ रुपये की बढ़त लेकर 3,47,551.97 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,371.91 करोड़ रुपये उछलकर 3,23,236.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
इनके उलट टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 19,231 करोड़ रुपये गिरकर 7,77,381.54 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 4,372.92 करोड़ रुपये कम होकर 4,34,109.76 करोड़ रुपये, आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 2,027.73 करोड़ रुपये लुढ़ककर 2,96,971.03 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 1,660.8 करोड़ रुपये फिसलकर 3,02,882.73 करोड़ रुपये पर आ गया। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर बनी रही।
इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस, आईटीसी और भारतीय स्टेट बैंक का स्थान रहा। आलोच्य सप्ताह के दौरान बॉम्बे शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 564.56 अंक यानी 1.39 प्रतिशत की बढ़त में रहा।