नयी दिल्ली/ कोटा। डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी से दिल्ली में सोना बृहस्पतिवार को 74 रुपये गिरकर 38,985 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। बुधवार को सोना 39,059 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं , चांदी 771 रुपये गिरकर 45,539 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। बुधवार को यह 46,310 रुपये किलो पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा , ” रुपये में तेजी से दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 74 रुपये गिर गया। कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे की मजबूती के साथ चल रहा था।
” पटेल ने कहा कि अमेरिका – चीन के बीच व्यापार समझौते में अड़चनों की खबरों के बीच पिछले दो दिनों में सोने में उतार – चढ़ाव का रुख दिखा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में , सोना और चांदी के भाव स्थिर हैं। सोना 1,475.4 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी 16.88 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।
कोटा सर्राफा
चांदी 45000 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 39000 रुपये प्रति दस ग्राम,सोना 45490 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 39200 रुपये प्रति दस ग्राम,सोना 45720 रुपये प्रति तोला।
(टैक्स एवं अन्य खर्चे अलग )