Tata Altroz से उठा पर्दा, जानें फीचर्स और बुकिंग की डीटेल

0
1117

नई दिल्ली। Tata Motors ने अपनी बहुप्रतीक्षित प्रीमियम हैचबैक कार Altroz से पर्दा उठा दिया है। Tata Altroz पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आएगी। इसके इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप होंगे। यह कार पांच वेरियंट (XE, XM, XT, XZ, XZ(O)) में उपलब्ध होगी। अल्ट्रॉज टाटा मोटर्स की पहली प्रीमियम हैचबैक है, जो मार्केट में मारुति बलेनो, ह्यूंदै आई20, टोयोटा ग्लैंजा और होंडा जैज जैसी कारों की टक्कर में आएगी।

अल्ट्रॉज के कॉन्सेप्ट को साल 2018 के ऑटो एक्सपो में 45X नाम से पेश किया गया था। कार का लुक इसके कॉन्सेप्ट 45X से बहुत ज्यादा अलग नहीं है। यह टाटा की नई इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज सपॉर्ट करने वाली कार है, जो इसे काफी अट्रैक्टिव बनाती है। इसमें हनीकॉम्ब मेश ग्रिल, स्लीक हेडलैम्प्स और राइजिंग विंडो लाइन दी गई है। पीछे की तरफ विंडस्क्रीन के ठीक नीचे टेलगेट पर ब्लैक एलिमेंट दिया गया है, जिसमें टेललैम्प लगे हुए हैं। यह अल्ट्रॉज के रियर लुक को काफी अट्रैक्टिव बनाता है।

साइज :टाटा अल्ट्रॉज की लंबाई 3990 mm, चौड़ाई 1755 mm और ऊंचाई 1523 mm है। इस प्रीमियम हैचबैक कार का वीलबेस 2501 mm और ग्राउंड क्लियरेंस 165 mm है। कार के पेट्रोल वर्जन का वजन 1036 किलोग्राम और डीजल वर्जन का वजन 1150 किलोग्राम है। अल्ट्रॉज की फ्यूल टैंक कपैसिटी 37 लीटर है।

इंजन और गियरबॉक्स :अल्ट्रॉज में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन है। 1199 cc का यह इंजन 6000 rpm पर 85 bhp की पावर और 3300 rpm पर 113 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल वर्जन में 1.5-लीटर टर्बो इंजन दिया गया है। यह 1497 cc का मोटर है, जो 4000 rpm पर 89 bhp की पावर और 1250-3000 rpm पर 200 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। फिलहाल कार में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं है। हालांकि, कंपनी बाद में अल्ट्रॉज में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन पेश करेगी।

फीचर्स :अल्ट्रॉज के टॉप-एंड वेरियंट में प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एलईडी डीआरएल, फ्रंट और रियर फॉग लैम्प और रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स हैं। कैबिन की बात करें, तो इसमें 4 तरफ अजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और 2 तरफ अजस्ट होने वाली फ्रंट पैसेंजर सीट दी गई है। कार में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट के साथ 7-इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। इसके अलावा अल्ट्रॉज में पावर विंडो, इंजन पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, फास्ट चार्जिंग, स्मार्ट की, रियर एसी वेंट्स, इलेक्ट्रिक टेलगेट, क्रूज कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर, आइडल स्टार्ट स्टॉप और ऑटो हेडलैम्प समेत अन्य फीचर्स मौजूद हैं।

सेफ्टी:सेफ्टी के लिए टाटा की इस प्रीमियम कार में ड्यूल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, इंजन इम्मोबिलाइजर, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स और कॉर्नरिंग फॉग लैम्प जैसे फीचर्स हैं।

बुकिंग, लॉन्चिंग और कीमत
टाटा अल्ट्रॉज की बुकिंग आज यानी 4 दिसंबर से शुरू हो गई है। 21 हजार रुपये देकर टाटा अल्ट्रॉज की ऑफिशल वेबसाइट से इस कार को बुक कर सकते हैं। अल्ट्रॉज की मार्केट लॉन्चिंग अगले अगले साल जनवरी में होगी, उसी समय इसकी कीमत की घोषणा की जाएगी। हालांकि, उम्मीद है कि यह कार 5-8 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में आ सकती है।