दूसरे दिन भी महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल की कीमत स्थिर

0
551

नई दिल्ली। लगातार दूसरे दिन पेट्रोल महंगा हो गया है, जबकि डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने शनिवार को पेट्रोल के दाम में 6 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि OMC ने डीजल कीमतों को स्थिर रखा है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, शनिवार को दिल्ली , मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 74.86 रुपए, 80.51 रुपए, 77.54 रुपए और 77.83 रुपए प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। वहीं चारों महानगरों में डीजलक्रमश: 65.78 रुपये, 69 रुपए, 68.19 रुपए और 69.53 रुपए प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।

कच्चे तेल में भारी गिरावट
शुक्रवार को विदेशी बाजार में डब्ल्यूटीआई (WTI) और ब्रेंट क्रूड भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। डब्ल्यूटीआई (WTI) 4.63 फीसदी की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। डब्ल्यूटीआई (WTI) और ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) में क्रमश: 55.42 डॉलर प्रति बैरल के नीचे और 60.49 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बंद हुआ। शुक्रवार को घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कच्चा तेल (Crude) नवंबर वायदा 209 रुपए की गिरावट के साथ 3,969 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था।