नयी दिल्ली/ कोटा । वैश्विक बाजारों में अच्छे रुख और रुपये में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 143 रुपये बढ़कर 38,695 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बृहस्पतिवार को 38,552 रुपये प्रति 10 ग्राम था। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के अनुसार चांदी के भाव में भी तेजी दर्ज की गयी। यह 108 रुपये बढ़कर 45,375 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। बृहस्पतिवार को चांदी का भाव 45,267 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी सिक्युरिटीज में वरिष्ठ आकलनकर्ता (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘ अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में गतिरोध के बाद वैश्विक बाजार में सोना भाव में सकारात्मक रुख रहा। साथ ही रुपये में भी गिरावट दर्ज की गयी। इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरट सोने का हाजिर भाव 143 रुपये तेज रहा।
दिन में कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे कमजोर रहा।’’ रुपया शुक्रवार को नरमी के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 11 पैसे गिरकर 71.73 पर चल रहा था। निवेशक वजह सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़े जारी होने को लेकर सावधानी बरत रहे थे। आंकड़े शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आने थे। सोने का अंतरराष्ट्रीय बाजार 1,458 डॉलर प्रति औंस और चांदी भाव 16.92 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।
कोटा सर्राफा
चांदी 45100रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 38800 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 45250रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 39000रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 45490रुपये प्रति तोला।
(टैक्स एवं अन्य खर्चे अलग )