कोटा। अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब के सदस्यों ने शहर को पॉलीथीन मुक्त बनाने की मुहिम में जुड़कर सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को बंद करने की शपथ ग्रहण की। संस्था की पूर्व चेयरपर्सन ललिता गोयल ने सोमवार को बाजोड रिसोर्ट में दीपावली स्नेह मिलन समारोह में शपथ ग्रहण कराई।
संस्था के अध्यक्ष संजय मित्तल ने संस्था की महिला सदस्यों को कपड़े के थैले बांटे। सुनीता गोयल ने सभी महिलाओं से कहा कि घर का सामान व सब्जियो के लिए कपड़े के थैले प्रयोग में लाएं। कार्यक्रम निदेशक मनीष गर्ग व पंकज अग्रवाल ने बताया कि दीपावली मिलन समारोह में सदस्यों के बीच अन्त्याक्षरी हुई।
इस दौरान बच्चों ने डांस किया तथा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस अवसर पर संरक्षक सुनीता गोयल, किरण अग्रवाल, ममता अग्रवाल, मीनू गर्ग, जगदीश अग्रवाल, राजेश मित्तल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।