जेसीआई कोटा स्टार के सदस्यों ने ली शहर को पाॅलीथीन मुक्त करने की शपथ

0
1067

कोटा। शहर को पॉलीथीन मुक्त बनाने की मुहिम में जेसीआई कोटा स्टार भी जुड़ गया है। जेसीआई कोटा स्टार की ओर से रविवार को थेगड़ा रोड पर स्थित चित्तौडा फार्म हाउस में आयोजित पधारो म्हारे राजस्थान समारोह में नो सिंगल यूज प्लास्टिक मुहिम के तहत पाॅलीथीन का प्रयोग नहीं करने की शपथ ग्रहण की। कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन ने स्टार के सदस्यों को दिलाई।

संस्था के अध्यक्ष सौरभ जैन ने बताया कि पॉलीथीन मुक्त अभियान के तहत सदस्यों के लिए कपड़े के थैले बनवाये गए है। चेयरपर्सन श्वेता जैन ने महिला सदस्यों से कहा कि बाजार से सब्जियां व सामान लाने के लिये कपड़े के थैलों का प्रयोग करना चाहिए।

कार्यक्रम निदेशक नितिन अग्रवाल व श्याम अग्रवाल ने बताया कि पधारो म्हारे राजस्थान कार्यक्रम में सभी पुरुष व महिला सदस्य राजस्थानी वेशभूषा में आए थे। इस दौरान कई तरह की प्रतियोगिता भी हुई।

इस अवसर पर संस्था के सचिव तनुज खण्डेलवाल, वंदना जैन, पूर्व अध्यक्ष संजय गोयल, पवन चित्तौडा, नवीन डागा, संदीप बाकलीवाल, मनोज जैन, आशुतोष जैन, क्षणिक बाफना, दीपेंद्र सिंह हाड़ा उपस्थित थे