नई दिल्ली। बीते सप्ताह की तेजी को बरकरार रखते हुए घरेलू शेयर बाजारों की शुरुआत इस सप्ताह भी बढ़त के साथ हुई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 110 अंकों की तेजी के साथ 40,466 अंकों पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 23 अंकों की तेजी के साथ 11,918 अंकों पर खुला।
सुबह 9.45 बजे सेंसेक्स 38 अंकों की तेजी के साथ 40,395 अंकों पर और निफ्टी 11 अंकों की तेजी के साथ 11,906 अंकों पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में मिडकैप-स्मॉलकैप के साथ बैंकिंग, पीएसयू, टेलीकॉम समेत प्रमुख सेक्टरों में तेजी का माहौल है। जबकि ऑटो सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स में भारती एयरटेल 3.14 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर बना हुई है।