Vivo Y19 ट्रिपल रियर कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

0
1089

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने हाल ही में अपना वीवो Y19 स्मार्टफोन थाईलैंड में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस फोन को भारत में भी लॉन्च कर दिया है। भारत में यह फोन कंपनी ने ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया है। कंपनी ने Y सीरीज का एक और स्मार्टफोन वीवो Y5s भी इसी महीने थाईलैंड में लॉन्च किया था। Vivo Y19 फिलहाल भारत में ऑफलाइन चैनल्स पर ही उपलब्ध है।

कीमत
भारत में वीवो ने Y सीरीज के इस स्मार्टफोन को 13,990 रुपये में लॉन्च किया है। इस फोन में आपको 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। थाईलैंड में यह फोन 6GB रैम के साथ भी लॉन्च किया गया था। भारत में 6GB वेरियंट लॉन्च किया जाएगा या नहीं इस बारे में स्थिति साफ नहीं हो सकी है।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.53 इंच FHD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 2340X1080p है। फोन में MediaTek Helio P65 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में स्टोरेज को 256GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। बात करें कैमरा की तो फोन में 16MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में AI के साथ 16MP कैमरा दिया गया है।

बड़ी बैटरी
फोन में 5,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में माइक्रो यूएसबी पोर्ट, ड्यूल बैंड वाई फाई, ब्लूटूथ 5.0, एफ रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन ऐंड्रॉयड 9.0 पाई FunTouchOS 2.0 पर रन करता है।