डायमंड कैमरा सेटअप के साथ Vivo S5 लॉन्च, जानें फीचर्स

0
1220

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन कंपनी वीवो (Vivo) ने अपना स्मार्टफोन वीवो S5 (Vivo S5) लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बीजिंग में एक लॉन्चिंग इवेंट के दौरान यह फोन लॉन्च किया। इस फोन के बारे में बीते काफी समय से लीक्स और रेंडर्स सामने आ रहे थे। फोन में पंचहोल डिस्प्ले दिया गया है। OLED पंचहोल डिस्प्ले वाला यह पहला नॉन सैमसंग फोन है। इससे पहले सिर्फ सैमसंग फोन में OLED पंचहोल डिस्प्ले दिया गया था। इस पंचहोल का डायमीटर 2.98mm है और यह स्क्रीन की दायीं तरफ दिया गया है।

डायमंड शेप कैमरा सेटअप :इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप यानी फोन के रियर में चार कैमरे दिये गए हैं। यह कैमरा यूनीक डायमंड शेप में प्लेस्ड हैं। इस फोन में यूजर्स को फुल स्क्रीन व्यू मिलता है इसीलिए फोन में पंचहोल डिस्प्ले दिया गया है।

कीमत : बात करें कीमत की तो इस फोन की शुरुआती कीमत चीन में 2698 युआन यानी लगभग 27,000 रुपये और टॉप वेरियंट की कीमत 2998 युआन यानी लगभग 30,000 रुपये है।

आंखों के लिए सेफ : फोन में मैक्सिमम ब्राइटनेस लेवल 1200 निट्स दिया गया है। यह फोन TUV Rhineland सर्टिफाइड है यानी यह फोन आंखों के लिए सेफ है।

4 रियर कैमरे : फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में मेन सेंसर 48MP का दिया गया है। इसके अलावा फोन के रियर में 8MP + 2MP + 5MP के तीन और कैमरे मौजूद हैं। फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP कैमरा दिया गया है।

अन्य स्पेसिफिकेशंस :फोन में 6.44 इंच OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1080p है। फोन में का स्क्रीन टु बॉडी रेशियो 91.38 पर्सेंट है। फोन में ऑन स्क्रीन कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB ऑप्शन के साथ आता है। इस फोन का वजन 188 ग्राम है। फोन में 4100mAh बैटरी दी गई है जो 22.5W फ्लैश चार्ज के साथ आता है।