Redmi Note 8 नए कलर वेरिएंट में लॉन्च, 18 नवंबर से होगी सेल

0
1049

नई दिल्ली। Xiaomi ने पिछले महीने ही भारतीय बाजार में अपने दो बजट रेंज स्मार्टफोन Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro को लॉन्च किया था। Redmi Note 8 की की बात करें तो अब कंपनी ने चीनी मार्केट में इसका नया कलर वेरिएंट Nebula Purple लॉन्च कर दिया है जो कि वहां 18 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा।

नया कलर वेरिएंट आने के बाद अब यूजर्स इस फोन को चार कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं। कंपनी ने फोन की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। चीनी मार्केट में इसके 4GB + 64GB मॉडल को CNY 999 यानि करीब 10,233 रुपये है।

कंपनी ने भारतीय बाजार में Redmi Note 8 के नए कलर वेरिएंट को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। भारत में यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर फ्लैश सेल के जरिए उपलब्ध होता है। कीमत पर नजर डालें तो 4GB + 64GB मॉडल की कीमत 9,999 रुपये और 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है। भारत में यह स्मार्टफोन फिलहाल Moonlight White, Neptune Blue और Space Black वेरिएंट में उपलब्ध है।

Redmi Note 8 के फीचर्स
Redmi Note 8 में 1080×2280 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.39 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है और इसमें 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो है। फोन की स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से कोटेड है। यह Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 48 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन का वजन 188 ग्राम है।