मर्सेडीज की V-class Elite भारत में लॉन्च, कीमत 1.1 करोड़

0
998

नई दिल्ली। लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes-Benz ने अपनी कार V-class का टॉप स्पेक वेरियंट भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे V-class Elite नाम दिया गया है। यह कार V-class फेसलिफ्ट पर आधारित है। कार का Elite वेरियंट लॉन्ग वीलबेस के साथ आती है और सिर्फ 6 सीटर ऑप्शन में ही उपलब्ध है।

कार की स्टाइलिंग में बदलाव करते हुए इसमें नया फ्रंट बंपर दिया गया है। कार में पहले से बड़े एयर डैम दिए गए हैं। कार के फ्रंट ग्रिल को भी रिवाइस किया गया है। भारत में कार की कीमत 1.1 करोड़ रुपये है।

सात कलर ऑप्शन
यह कार कुल सात कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे स्टील ब्लू, सेलेनाइट ग्रे, ग्रेफाइट ग्रे डार्क, ऑब्सीडियन ब्लैक मेटैलिक, कैवेनसाइट ब्लू मेटैलिक, रॉक क्रिस्टल वाइट मेटैलिक और ब्रिलियंट सिल्वर मेटैलिक में पेश किया गया है।

अन्य फीचर्स पहले की तरह
इसके अलावा कार में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। मर्सेडीज बेंज वी-क्लास एमपीवी में 2.1-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 163PS का पावर और 380Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 7G-Tronic ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। मर्सेडीज वी-क्लास का इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है। मर्सेडीज का दावा है कि यह एमपीवी 10.9 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 195 किलोमीटर प्रति घंटा है।

एमपीपी के 6 सीटर वेरियंट में टेबल पैकेज का भी ऑप्शन दिया गया है यानी इसमें लिमोजिन कारों की तरह पीछे बैठे चारों लोग आमने-सामने बैठकर सफर कर सकते हैं। मर्सेडीज-बेंज वी-क्लास में काफी प्रीमियम कैबिन दिया गया है।

इसमें COMAND इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग वील, लेदर अपहोल्स्ट्री और 640 W 15-स्पीकर सराउंड साउंड सिस्टम है। मर्सेडीज-बेंज वी-क्लास में काफी प्रीमियम कैबिन दिया गया है। इसमें COMAND इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग वील, लेदर अपहोल्स्ट्री और 640 W 15-स्पीकर सराउंड साउंड सिस्टम है।