ग्राहकी कमजोर रहने से सोना 175 रुपए सस्ता, जानिए आज के भाव

0
588

नई दिल्ली/ कोटा । ऊंचे भाव पर ग्राहकी कमजोर रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को दोनों कीमती धातुओं में गिरावट दर्ज की गई। सोना 175 और चांदी हाजिर 200 रुपए लुढ़क गई। कारोबारियों के अनुसार त्योहारी मांग निकल चुकी है और सहलगी ग्राहकी ने अभी जोर नहीं पकड़ा है।

गत दिवस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु में तेजी और डॉलर के मजबूत होने से घरेलू बाजार में दोनों कीमती धातुओं ने जोरदार छलांग लगाई थी, किंतु आज तेजी बरकरार नहीं रह पाई। स्थानीय बाजार में आज सोना स्टैंडर्ड 175 रुपए टूटकर 39970 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी घटकर 39820 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी में 30,300 ग्राम के भाव पर स्थिर रही।

चांदी हाजिर में गिरावट का रुख था। यह गत दिवस की तुलना में 200 रुपए घटकर 47,900 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। चांदी वायदा में भी 184 रुपए की गिरावट आई और यह 46392 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 920 रुपए और 930 रुपए प्रति इकाई के भाव पर टिके रहे।

कोटा सर्राफा
चांदी 46500 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 38800 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 45250रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 39000रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 45490रुपये प्रति तोला।
(टैक्स एवं अन्य खर्चे अलग )