नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन ब्रैंड वीवो ने अपनी U-सीरीज का पहला स्मार्टफोन Vivo U10 लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की सेल अब तक ऐमजॉन और वीवो के ई-स्टोर पर फ्लैश-सेल के जरिए हो रही थी। अगर आप फ्लैश सेल के चलते यह डिवाइस अब तक नहीं खरीद सके हैं, तो अब इसे ओपन सेल में भी खरीदा जा सकेगा। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी के साथ आती है।
कीमत :Vivo U10 की कीमत 8,990 रुपये है, यह कीमत 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज वाले वेरियंट की है। स्मार्टफोन के 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 9,990 रुपये और 4 GB रैम+64 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,990 रुपये रखी है। Vivo U10 को दो कलर वेरियंट्स इलेक्ट्रिक कलर वेरियंट्स इलेक्ट्रिक ब्लू और थंडर ब्लैक में खरीदा जा सकता है।
Vivo U10 के स्पेसिफिकेशंस
Vivo U10 में 6.35 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89% दिया गया है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 के साथ आने वाले इस डिवाइस में यूजर्स को 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज बैलेंस्ड परफॉर्मेंस के लिए मिलेगा। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है, जो मोबाइल गेमिंग करने वाले यूजर्स को लंबा बैकअप देगी। डिवाइस में सिस्टमवाइड डार्क मोड दिया गया है, जो इसकी बैटरी की बचत करेगा।
स्मार्टफोन में रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेटअप में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में यूजर्स को 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा जो AI फेस ब्यूटी के साथ आता है और फेस अनलॉक भी सपॉर्ट करेगा। फोन में लो ब्लू-रे आई प्रटेक्शन, 4D वाइब्रेशंस और गेमिंग के दौरान डू-नॉट-डिस्टर्ब फीचर दिए गए हैं।