मामूली बढ़त के साथ खुले बाजार, निफ्टी फिर 11,900 के पार

0
671

नई दिल्ली। बीते पांच दिनों से बढ़त में चल रहे घरेलू शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को भी मामूली बढ़त के साथ खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 6 अंकों की बढ़त के साथ 40,135 अंकों पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 3 अंकों की बढ़त के साथ 11,884 अंकों पर खुला। हालांकि, बाजार में थोड़ी देर में ही तेजी का माहौल दिखा और सेंसेक्स 9.24 बजे 111 अंकों की बढ़त के साथ 40,240 अंकों पर पहुंच गया। निफ्टी भी 27 अंकों की बढ़त के साथ 11,905 के पार चला गया। आज पेट्रोलियम सेक्टर के शेयरों पर दबाव बना हुआ है।

इन शेयरों में तेजी का माहौल
शुरुआती कारोबार में बीएसई में रिलायंस कैपिटल, जैन इरिगेशन सिस्टम्स लिमिटेड, रिलायंस इंफ्रा, डीएचएफएल, एसआरईआई इंफ्रा के शेयरों में तेजी का माहौल है। एनएसई में भारती इंफ्राटेल, जी एंटरटेनमेंट लिमिटेड, आईटीसी, टेक महिंद्रा के शेयरों में तेजी का माहौल है।

इन शेयरों में मंदी का माहौल
शुरुआती कारोबार में बीएसई में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, टाटा मोटर्स, आईओसी, भारती एयरटेल, यस बैंक के शेयरों में मंदी का माहौल है। एनएसई में आईओसी, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, यस बैंक, भारती एयरटेल के शेयरों में मंदी का माहौल है।