नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं कि अगर आपका प्रविडेंट फंड (PF) जमा हो रहा है तो मुफ्त में आपको 6 लाख रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस भी मिलता है? इस विशेष सुविधा का लाभ हर PF खाता धारक को मिलता है और इसके लिए उसे अलग से कुछ जमा करने की जरूरत नहीं है। मतलब, इसके लिए कर्मचारी को अलग से प्रीमियम भरने की जरूरत नहीं है।
EPFO की स्कीम, एंप्लॉयी डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस (EDLI) के तहत पीएफ खाताधारकों को यह सुविधा मिलती है। EDLI के अंतर्गत किसी कर्मचारी को न्यूनतम 2.5 लाख और अधिकतम 6 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस कवर मुफ्त में मिलता है। अगर किसी कर्मचारी की आकस्मिक मौत हो जाती है तो उसके परिवार वाले इंश्योरेंस राशि क्लेम कर सकते ह
कंपनी कितना जमा करती है
इस स्कीम में एंप्लॉयी को किसी तरह का योगदान नहीं करना पड़ता है। कर्मचारी के बदले कंपनी प्रीमियम जमा करती है। प्रीमियम अमाउंट कर्मचारी की बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ता का 0.50 फीसदी होता है। हालांकि, अधिकतम बेसिक सैलरी 15 हजार ही काउंट की जाएगी।
कैसे होता है EDLI कैलकुलेशन?
पिछले 12 महीने की बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ता का औसत निकाला जाएगा। इस राशि को 30 से गुना करना है और 1.5 लाख रुपये अलग से बोनस के रूप में मिलता है। आसान भाषा में समझने के लिए अगर एक कर्मचारी A की सैलरी (बेसिक+महंगाई भत्ता) 10 हजार रुपये है तो उसे 10,000×30= 3,00,000 रुपये मिलेंगे। अलग से 1.5 लाख का बोनस भी मिलेगा और कुल राशि 4.5 लाख रुपये होगी।