नई दिल्ली। OnePlus की तरह Xiaomi भी अब ‘T’ सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की राह पर है। इस सीरीज के तहत कंपनी अपना पहला फोन Redmi Note 8T लॉन्च करने वाली है। बेस मॉडल के बाद T सीरीज या ऐसी किसी अन्य सीरीज के तहत लॉन्च होने वाले फोन में कई नए फीचर और बेहतर स्पेसिफिकेशन्स मिल जाते हैं, लेकिन रेडमी नोट 8T के साथ ऐसा नहीं है।
सोशल मीडिया पर लीक हुआ फोटो
कंपनी ने इसमें बेस मॉडल यानी की Redmi Note 8 से अलग केवल एक फीचर ऐड किया है। वह फीचर है NFC सपॉर्ट। हाल में इस फोन के कुछ लाइव फोटो लीक हो गए। इसे जाने-माने लीकर सुधांशु अंभोरे में अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट किया है।
4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज ऑप्शन
लीक पिक्चर्स को देख कर कहा जा सकता है कि यह फोन वाइट कलर के बॉक्स में आएगा। बॉक्स के फ्रंट में फोन के सभी कलर वेरियंट को हाईलाइट किया गया है। फोन का नाम बॉक्स के नीचे और साइड में दिया गया है। फोन 4जीबी रैम और 64जीबी की स्टोरेज के साथ आएगा।
48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करें तो इसमें 6.3 इंच का डॉट ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। फोन का फ्रंट और बैक पैनल गोरिल्ला ग्लास 5 प्रटेक्शन के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 48 मेगापिक्सल का AI प्राइमरी कैमरा दिया गया है। बैक पैनल पर एक अल्ट्रा वाइड ऐंगल और एक मैक्रो लेंस भी मौजूद है।
4,000mAh बैटरी से है लैस
फोन की स्क्रीन पर लगे स्टिकर पर इसके अहम स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई है। स्टिकर के हिसाब से फोन 4,000mAh बैटरी के साथ आएगा जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करता है। चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। यह मल्टीफंक्शनल एनएफसी सपॉर्ट और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 AIE प्रोसेसर के साथ आता है।
चीन के बाहर होगी बिक्री
लीक फोटो में फोन के बॉटम में ऑडियो जैक, माइक्रोफोन, यूएसबी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दिया गया है। फोन ट्रांसपैरंट सॉफ्ट केस, टाइप-सी केबल और चार्जर के साथ आता है। कंपनी रेडमी नोट 8T को चीन के बाहर उपलब्ध कराएगी। हालांकि, इनकी बिक्री किन देशों में होगी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।