कोटा। हेयर लॉस या हेयर फॉल यानी बालों की गिरने की समस्या ज्यादातर लोगों के लिए परेशानी का सबब हो सकता है लेकिन लोग इसे बहुत ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते। नैशनल हेल्थ सर्वे NHS की मानें तो एक व्यक्ति के हर दिन औसतन 50 से 100 बाल गिरते हैं जिसपर हमारा ध्यान भी नहीं जाता। बालों के गिरने के पीछे आपकी लाइफस्टाइल, स्ट्रेस और कई दूसरी वजहें हो सकती हैं। लेकिन अब एक नई स्टडी की मानें तो आप कितनी देर तक काम करते हैं, इसका असर भी आपके गिरते बालों पर पड़ता है।
ऐनल्स ऑफ ऑक्यूपेशनल ऐंड इन्वायनरमेंटल मेडिसिन नाम के जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट की मानें तो 20 या 30 की उम्र के वैसे पुरुष जो एक हफ्ते में 52 घंटे से ज्यादा काम करते हैं उनका हेयर लॉस अधिक होता है और ज्यादा तेजी से होता है उन लोगों की तुलना में जो सामान्य ऑफिस आवर्स में काम करते हैं। आसान शब्दों में समझें तो हफ्ते में 5 डे वर्किंग के हिसाब से अगर आप हर दिन 10 घंटे से ज्यादा काम करते हैं तो आपके बाल दूसरों की तुलना में ज्यादा गिरेंगे।
स्टडी में शामिल सभी प्रतिभागियों के लाइफस्टाइल में होने वाले बदलाव और मैरिटल स्टेटस को ध्यान में रखते हुए ये नतीजे सभी प्रतिभागियों के लिए एक जैसे ही थे। अनुसंधानकर्ताओं की टीम की मानें तो बहुत ज्यादा काम और शरीर को आराम न मिलने की वजह से हेयर फॉलिकल्स को नुकसान होता है जिससे बाल कैटेजन फेस में पहुंच जाते हैं जहां बालों का ऐक्टिव ग्रोथ होना बंद हो जाता है। (बालों को झड़ने से बचाने के लिए या वीडियो देखिये )
13,391 पुरुषों पर की गई यह रिसर्च
इस रिसर्च में 13 हजार 391 इम्प्लॉयड्स पुरुषों को शामिल किया गया था और यह अपने तरह की पहली रिसर्च है जिसमें लॉन्ग वर्किंग आवर्स का हेयर लॉस से क्या संबंध है इस बारे में बताया गया और इस पर फोकस किया गया। हफ्ते में 40 घंटे काम करने को नॉर्मल की कैटिगरी में रखा गया जबकी हफ्ते में 52 घंटे तक काम को लॉन्ग वर्किंग हावर्स की कैटिगरी में। काम के लंबे घंटों और गंजापन होने के बीच सीधा कनेक्शन सामने आया।