दिल्ली बाजार : सरसों का समर्थन मूल्य बढ़ने से भाव में उछाल

0
1209

नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों के भाव ऊंचे बोले जाने से स्थानीय तेल तिलहन बाजार में भी सरसों, सोयाबीन और आयातित पामोलिन तेल के भाव 30 रुपये से 90 रुपये क्विंटल तक ऊंची बोले गये। सरकार ने रबी फसल सत्र के लिये सरसों का समर्थन मूल्य 225 रुपये बढ़ाकर 4425 रुपये क्विंटल कर दिया, इससे भी बाजार में मजबूती का रुख रहा।

हालांकि, किसानों और कारोबारियों की यह शिकायत रही है कि विदेशों से सस्ते तेल का आयात जारी रहने की वजह से तिलहनों का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे ही बना रहता है। व्यापारक सूत्रों के अनुसार विदेशों में भाव में मजबूती का रुख रहा। यही वजह है कि नई आवक के बावजूद सोयाबीन तेल 50 रुपये बढ़कर 8,120 रुपये क्विंटल पर पहुंच गया।

इंदौर भी 60 रुपये बढ़कर 7,960 रुपये पर पहुंच गया। कच्चा पॉम तेल (कांडला) 80 रुपये ऊंचा बोला गया जबकि रिफाइंड पामोलिन 80 रुपये बढ़कर 7,030 रुपये क्विंटल पर पहुंच गया। पामोलिन (कांडला) 90 रुपये ऊंचा रहा। सरसों मिल डिलीवरी (दादरी) 70 रुपये बढ़कर 8,330 रुपये पर बोला गया।

बिनौला तेल में मांग गिरने से 100 रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई। सरकार ने रबी मौसम की फसलों के लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य की बुधवार को घोषणा कर दी। सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 225 रुपये बढ़ाकर 4,425 रुपये क्विंटल कर दिया। हालांकि, बाजार में सरसों का भाव हाल के महीनों में कभी भी 4,200 रुपये पर नहीं पहुंच पाया।

विदेशों से सस्ता खाद्य तेल आयात होने की वजह से घरेलू उत्पादकों को सरकार द्वारा तय न्यूनतम समर्थन मूलय मिल पाना सपना बनकर रह गया। बुधवार को सरसों का भाव हालांकि, हल्की मजबूती के साथ 4,100 से 4,125 रुपये क्विंटल हो गया। मूंगफली की तीन लाख बोरी की ताजा आवक होने से भाव 20- 25 रुपये नरम पड़ गया।

थोक बाजार में तिलहनों, खाद्य- अखाद्य तेलों के भाव इस प्रकार रहे- (भाव रुपये प्रति क्विंटल) सरसों दाना- 4,100 – 4,125 रुपये मूंगफली दाना- 4,360 – 4,480 रुपये वनस्पति घी- 900 – 1,150 रुपये प्रति टिन मूंगफली मिल डिलिवरी (गुजरात)- 10,200 रुपये मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड 1,765 – 1,810 रुपये प्रति टिन सरसों दादरी- 8,330 रुपये सरसों पक्की घानी- 1,260 – 1,590 रुपये प्रति टिन ।

सरसों कच्ची घानी- 1,475 – 1,625 रुपये प्रति टिन तिल मिल डिलिवरी- 10,400 – 15,900 रुपये सोयाबीन मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,120 रुपये सोयाबीन इंदौर- 7,960 रुपये सोयाबीन डीगम- 7,050 रुपये सीपीओ एक्स-कांडला- 5,650 रुपये बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,500 रुपये पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 7,030 रुपये पामोलीन कांडला- 6,350 रुपये नारियल तेल- 2,450 – 2,500 रुपये अलसी- 8,900 रुपये अरंडी- 10,500 – 11,000 रुपये नीम- 8,100- 8,800 रुपये मक्का खल- 3,600 रुपये सोयाबीन तिलहन 3,600- 3,690 रुपये ।