नयी दिल्ली/ कोटा । कमजोर वैश्विक रुख के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 30 रुपये टूटकर 38,995 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। शनिवार को सोना 38,985 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक जिंस तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरट सोना 30 रुपये टूटकर 38,955 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। त्योहारी मांग के अभाव और कमजोर वैश्विक रुख की वजह से सोने में गिरावट आई।’’ हालांकि, चांदी 150 रुपये की बढ़त के साथ 46,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
शनिवार को यह 46,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना स्थिर रुख के साथ 1,488.76 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी 17.67 डॉलर प्रति औंस पर थी। पटेल ने कहा कि अमेरिका और चीन व्यापार को लेकर अपने मतभेदों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। इस वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नीचे आया है।
कोटा सर्राफा
चांदी 45800 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 38500 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 44900 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 38700रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 45140 रुपये प्रति तोला। \
(टैक्स एवं अन्य खर्चे अलग )