Maruti Suzuki Eeco का नया अवतार लॉन्च, जानिए नई कीमत

0
1264

नई दिल्ली।Maruti Suzuki ने अपनी पॉप्युलर वैन Eeco को नए अवतार में लॉन्च किया है। इस बार कंपनी ने Maruti Eeco के स्ट्रक्चर को अपडेट किया है, ताकि यह 1 अक्टूबर से लागू हुए नए क्रैश टेस्ट नॉर्म्स पर खरी उतर सके। अपडेट होने के साथ ही इसकी कीमत भी बढ़ गई है। अपडेटेड मारुति ईको की कीमत 3.61 लाख से 6.61 लाख रुपये के बीच है। इसका मतलब है कि वेरियंट के आधार पर ईको की कीमत में 6 हजार से 9 हजार रुपये तक का इजाफा हुआ है।

मारुति सुजुकी अपनी इस एमपीवी (मल्टी परपज वीइकल) को सभी नए नॉर्म्स के अनुसार अपडेट कर रही है, जिससे साफ है कि कंपनी ईको को अपनी लाइनअप में लंबे समय तक रखना चाहती है। हाल में मारुति ने इस वैन को 1 अप्रैल 2019 से लागू हुए नए सेफ्टी नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया था। तब इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, ड्राइवर साइड एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे जरूरी सेफ्टी फीचर्स शामिल किए गए थे।

पावर: मारुति ईको में 1,196cc, 4-सिलिंडर इंजन दिया गया है। पेट्रोल फ्यूल पर यह इंजन 73hp का पावर और 101Nm टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि सीएनजी से चलाने पर 63hp का पावर और 85Nm टॉर्क जेनरेट करता है। ईको का इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है।

फिर बढ़ेगी कीमत: ईको वैन में दिया गया इंजन अभी बीएस4 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है। 1 अप्रैल 2020 से देश में बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएंगे। 1 अप्रैल की डेडलाइन से पहले कंपनी ईको के इंजन को बीएस6 के अनुरूप अपग्रेड करेगी, जिसकी वजह से इसकी कीमत में थोड़ा इजाफा होने की उम्मीद है।