अनूप जलोटा की भजन संध्या: देर रात तक श्रोता भक्ति रस में डूबे रहे

0
1178


-कमल सिंह यदुवंशी
कोटा। रियासतकालीन 126 वें दशहरा मेले में विजयश्री रंगमंच पर स्वर और लय का ऐसा मेल जमा कि सारी बंदिशे और सरहदें टूटती चली गई। भजन सम्राट अनूप जलोटा ने अपने अनुभव से उम्र को मात दे दी। चंबल तट पर मेला दशहरा प्रांगण में धर्म की बहती गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओ को जहां स्थान मिला वहीं बैठ गए।

मौका था शुक्रवार रात दशहरा मेले के उपलक्ष्य में नगर निगम कोटा की ओर से आयोजित विजयश्री रंगमंच पर भजन संध्या का। जलोटा ने अपने भजन ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन… से शुरूआत की। इसके बाद उच्चतम केशवम राम नारायणम, श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम, मेरे मन में राम मेरे तन में राम जैसे कई भजनों से समां बांध दिया। देर रात तक बही भजनों की सरिता में हर कोई भक्ति के भव सागर में डूबा नजर आया।

राम कहने से तर जाएगा को सुना कर शमां बांध दिया। इसके बाद उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए एक से बढ़ कर एक भजन श्रोताओं को झूमने को मजबूर करते रहे। दाता एक राम भिखारी सारी दुनिया व राम भक्त ले चला रे राम की निशानी, श्री राम जानकी बैठें हैं मेरे सीने में….ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन, मैईया मोरी मैं नहीं माखन खायो इत्यादि भजनों का अपनी मधुर आवाज में गायन किया तो उपस्थित श्रद्धालु झूमने लगे।

भजन संध्या के दौरान अनूप जलौटा ने कहा कि अगर आज की रात राधा राधा बोल देंगे तो मेरे ठाकुर की कृपा बरसेगी। इसके बाद उन्होंने श्याम का दर्शन पाना है तो बोलो राधे राधे..भजन की प्रस्तुति दी। कहा कि राधे नाम में संगीत का संसार छिपा है और श्याम का भी दर्शन होता है। सह कलाकार संध्या ठाकुर ने भी प्रस्तुति दी।

मेला अधिकारी कीर्ति राठौड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम में लाडपुरा विधायक कल्पना देवी, केशवरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल, एसी ग्रामीण राजन दुष्यंत, गुर्जर गौड ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष विशाल शर्मा, जीएम प्लाजा के राकेश जैन में बतौर सम्मानित अतिथि मंच से विधिवत दीप जलाक कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

बाल भजन गायक कौस्तुभ व अनूप जलोटा की खूब जमी जुगलबंदी
विजयश्री रंग मंच पर भजन संध्या से पहले अजमेर के बाल भजन गायक कौस्तुभ मणि पुष्प कुँज ने मुख्य भजन संध्या से पहले अपनी मिठास भरी आवाज में भजनो की सरिता बहाई। कौस्तुभ ने आवो कहा से घनश्याम… भजले राधे गोविंदा… जैसे भजनों से माहौल में भक्तिरस घोल दिया। भजन सम्राट अनूप जलोटा ने भी दर्शक दीर्घा में बैठ कर इस बाल कलाकार के भजन सुने। देर रात अनूप जलोटा ने आवाज देकर कौस्तुभ को मंच पर बुलाया और फिर दोनों की भजनो की जुगलबंदी हुई तो माहौल भक्तिमय हो गया। कौस्तुभ की वीनस के सेट पर भी भजनों की एलबम जारी हो चुकी है।