गिरकर संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स 39132 और निफ्टी 11,600 के पार

0
711

नई दिल्ली। एशियाई बाजारों के मिल-जुले रूख के कारण घरेलू शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार 18 अक्टूबर 2019 को गिरावट के साथ लाल निशान में खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 81 अंकों की गिरावट के साथ 38,971 अंकों पर खुला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 7 अंकों की गिरावट के साथ 11,579 अंकों पर खुला। हालांकि, यह गिरावट ज्यादा देर नहीं रह सकी और बाजार बढ़त के साथ हरे निशान में आ गए। सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 80 अंकों की बढ़त के साथ 39132 अंकों पर और निफ्टी 20 अंकों की बढ़त के साथ 11,607 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

इन शेयरों में तेजी का माहौल
शुरुआती कारोबार में बीएसई में भेल, एमएमटीसी, केपीआर मिल्स, बीएएसएफ, सीजी पावर के शेयरों में मंदी का माहौल है। निफ्टी में वीईडीएल, टेक महिंद्रा, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईओसी के शेयरों में तेजी का माहौल है।

इन शेयरों में मंदी का माहौल
शुरुआती कारोबार में बीएसई में डिश टीवी, 3एम इंडिया, जैन इरिगेशन सिस्टम्स लिमिटेड, लक्ष्मी विलास बैंक, हैथवे के शेयरों में मंदी का माहौल है। निफ्टी में टाटा मोटर्स, जी एंटरटेनमेंट, यस बैंक, इंड्सइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में मंदी का माहौल है।