सेंसेक्स 500 अंक उछल कर 39,000 पार, रिलायंस और यस बैंक के शेयर चमके

0
669

मुंबई। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की लिवाली के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और बैंकिंग शेयरों के मजबूत होने से गुरुवार को शेयर बाजार में जोरदार उछाल आया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स दोपहर करीब 3 बजे 500 से अधिक अंकों के उछाल के साथ 39 हजार के स्तर को पार कर गया। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 135 अंकों के उछाल के साथ 11,599 पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान यस बैंक के शेयर 16 पर्सेंट तक चढ़ गए।

सेंसेक्स दिन का कारोबार खत्म होते समय 453 अंक ऊपर 39,052.06 पर रहा तो निफ्टी 122.25 अंक बढ़त के साथ 11,586.35 पर रहा। इससे पहले शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत हरे निशान में हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 48.45 अंक चढ़कर 38,647.44 अंकों पर खुला तो वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी ने कारोबार की शुरुआत महज 2 अंक ऊपर 11466.30 पर हुई।

सैंकटम वेल्थ मैनेजमेंट के मुख्य निवेश अधिकारी सुनील शर्मा ने कहा, ‘वैश्विक बाजार स्थिर रहे हैं लेकिन भारतीय बाजार में लगातार मजबूती है। कंपनियों के तिमाही परिणाम का दौर उम्मीद से बेहतर शुरू हुआ है। नरमी की नकारात्मक धारणा रहने के बाद भी मांग को लेकर जमीनी रिपोर्ट से पता चलता है कि स्थिति उतनी बुरी नहीं है और इसमें सुधार आ रहा है।