नई दिल्ली। विदेशी संकेतों से निवेशकों में बने सकारात्मक माहौल की बदौलत घरेलू शेयर बाजार इस कारोबारी सप्ताह में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को बढ़त के साथ हरे निशान में खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 72 अंकों की तेजी के साथ 38286 अंकों पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 31 अंकों की तेजी के साथ 11,360 अंकों पर खुला। सुबह 9.34 बजे सेंसेक्स 97 अंकों की तेजी के साथ 38,312 अंकों पर और निफ्टी 22 अंकों की तेजी के साथ 11,364 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
इन शेयरों में तेजी का माहौल
शुरुआती कारोबार में बीएसई में बंधन बैंक, अडानी ट्रांसमिशन, डीएचएफएल, हैथवे, पीसी ज्वेलर्स के शेयरों में तेजी का माहौल है। निफ्टी में आईओसी, यस बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, ब्रिटानिया, बीपीसीएल के शेयरों में तेजी का माहौल है।
इन शेयरों में मंदी का माहौल
शुरुआती कारोबार में बीएसई में सेंचुरी टैक्सटाइल्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रिलायंस कैपिटल, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, एसआरईआई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड, सुजलॉन के शेयरों में मंदी का माहौल है। निफ्टी में इंफोसिस, जी एंटरटेनमेंट भारती इंफ्राटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती एयरटेल के शेयरों में मंदी का माहौल है।