नई दिल्ली। सितंबर में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का कलेक्शन घटकर 91,916 करोड़ रुपये रह गया। इसका मतलब है कि पिछले महीने अगस्त के मुकाबले 6,286 करोड़ रुपये कम जीएसटी संग्रह हुआ। सरकार की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों में जीएसटी कलेक्शन को लेकर यह जानकारी दी गई है।
पिछले साल सितंबर में 94,442 करोड़ रुपये का जीएसटी सरकारी खजाने में आया था। रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर में संग्रहित जीएसटी में सीजीएसटी की हिस्सेदारी 16,630 करोड़ रुपये रही। वित्त मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, ‘‘सितंबर में 91,916 करोड़ रुपये का सकल जीएसटी संग्रह हुआ। इसमें 16,630 करोड़ रुपये की सीजीएसटी, 22,598 करोड़ रुपये की एसजीएसटी और 45,069 करोड़ रुपये के आईजीएसटी का संग्रह हुआ।’’
मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अगस्त माह के लिए 30 सितंबर तक कुल 75.94 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न (समरी ऑफ सेल्फ-असेस्ड रिटर्न) दाखिल किए गए। मंत्रालय के मुताबिक पिछले महीने जुटाया गया राजस्व पिछले साल सितंबर में जुटाए गए राजस्व की तुलना में 2.67 प्रतिशत कम रहा।
वित्त मंत्रालय ने कहा है कि अप्रैल-सितंबर के दौरान घरेलू हिस्सेदारी 7.82 फीसद बढ़ी है। वहीं, आयात से प्राप्त जीएसटी में नकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं कुल कलेक्शन में 4.90 फीसद की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
जुलाई के बाद लगातार कमी
उल्लेखनीय है कि अगस्त महीने में जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपये से नीचे आ गया था। उस महीने में कुल 98,202 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह हुआ था। उससे पहले जुलाई में जीएसटी संग्रह 1.02 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर था।
अगस्त में जीएसटी कलेक्शन में सेंट्रल जीएसटी की हिस्सेदारी 17733 करोड़ रुपए पर रही। स्टेट जीएसटी कलेक्शन 24,239 करोड़ रुपए, आईजीएसटी कलेक्शन 48,958 करोड़ रुपए और सेस कलेक्शन 7,273 करोड़ रुपए का रहा। उल्लेखनीय है कि देश की आर्थिक परिदृश्य के लिहाज से ये आंकड़े काफी अहम हैं।