228 अंकों की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी 11,500 के पार

0
846

नई दिल्ली। एक दिन पहले की गिरावट के बाद शुरू हुई लिवाली के दम पर घरेलू शेयर बाजार मंगलवार 1 अक्टूबर को तेज बढ़त के साथ खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 228 अंकों की बढ़त के साथ 38,895 अंकों पर खुला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 39 अंकों की तेजी के साथ 11,516 अंकों पर खुला। सुबह 9.23 बजे सेंसेक्स 181 अंकों की तेजी के साथ 38849 अंकों पर और निफ्टी 53 अंकों की तेजी के साथ 11,528 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स में बैंकिंग, ऑटो, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में लिवाली का माहौल बना हुआ है।

इन शेयरों में तेजी का माहौल
बीएसई में एससीआई, बीपीसीएल, दीपक फर्टिलाइलजर, चंबल फर्टिलाइजर, परसिस्टेंट सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों में तेजी का माहौल है। निफ्टी में बीपीसीएल, यस बैंक, आईओसी, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी का माहौल है।

इन शेयरों में मंदी का माहौल
बीएसई में वोडाफोन-आइडिया, कैफे कॉफी डे, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, लक्ष्मी विलास बैंक, सीजी पावर के शेयरों में गिरावट का माहौल है। निफ्टी में भारती इंफ्राटेल, डॉ. रेड्डी, भारती एयरटेल, ग्रॉसिम, कोल इंडिया के शेयरों में मंदी का माहौल है।