इंदौर किराना: कमजोर ग्राहकी से खोपरा गोला लुढ़का

0
680

इंदौर। स्थानीय सियागंज किराना बाजार में शनिवार को ग्राहकी कमजोर रहने से खोपरा गोला के भाव पांच रुपये प्रति 10 किलोग्राम की कमी लिए रहे। कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक सियागंज किराना बाजार में शुक्रवार को सात गाड़ी शक्कर की आवक हुई।

शक्कर-गोला शक्कर 3430 से 3460 रुपये प्रति क्विंटल। शक्कर मोटी (एम) 3460 से 3480 रुपये प्रति क्विंटल। खोपरा गोला 152 से 170 रुपये प्रति किलोग्राम। खोपरा बूरा 2200 से 3400 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।

हल्दी हल्दी खड़ी सांगली 130 से 132, निजामाबाद 90 से 100, पिसी 140 से 155 रुपये प्रति किलोग्राम। साबूदाना साबूदाना 6300 से 7500, पैकिंग में 7800 से 8000 रुपये प्रति क्विंटल। आटा-मैदा गेहूं आटा 1190 से 1200, मैदा 1260 से 1270, रवा 1350 से 1360, चना बेसन 2975 से 3000 रुपये प्रति क्विंटल।