2 पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला दुनिया का पहला फोन Vivo V17 Pro लॉन्च

0
807

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो ने भारत में अपना नया फोन Vivo V17 Pro लॉन्च किया है। Vivo V17 Pro स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल ड्यूल पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आने वाला दुनिया का पहला फोन है। इस स्मार्टफोन के पॉप-अप सेल्फी मॉड्यूल में 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं।

Vivo V17 Pro के पीछे AI क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के पीछे 4 कैमरे दिए गए हैं। फोन के बैक में मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 20 सितंबर से शुरू हो गई है। स्मार्टफोन की सेल 27 सितंबर से शुरू होगी।

29,990 रुपये है फोन की कीमत
Vivo V17 Pro की कीमत 29,990 रुपये है। यह कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की है। Vivo V17 Pro के बैक में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX582 सेंसर दिया गया है। कैमरे में AI सुपर नाइट मोड दिया गया है। इसके अलावा, फोन के बैक में 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का बोके मोड और 13 मेगापिक्सल का 2X ऑप्टिकल जूम लेंस दिया गया है।

Vivo V17 Pro पर मिल रहे ये ऑफर
8 अक्टूबर 2019 तक Vivo V17 Pro खरीदने और एक्टिवेशन कराने पर वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट मिलेगा। वहीं, HDFC और ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड और HDFC कंज्यूमर लोन्स EMI ट्रांजैक्शंस पर 10 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा, बजाज पर 6 महीने की अवधि के लिए जीरो डाउन पेमेंट की सुविधा मिलेगी। वहीं, वोडाफोन आइडिया के कस्टमर्स को 50 फीसदी वैल्यू का एश्योर्ड बायबैक मिलेगा।

स्मार्टफोन में दिया गया है कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6
Vivo V17 Pro स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 दिया गया है। फोन में Type-C चार्जिंग पोर्ट के साथ 4,100 mAh की बैटरी होगी।

Vivo V17 Pro में 6.44 इंच का सुपर एमोलेड फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080×2400 पिक्सल है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.65 फीसदी है। यह स्मार्टफोन ग्लेशियर ब्लू और मिडनाइट ओशन कलर में आया है। यह स्मार्टफोन Android 9 Pie पर बेस्ड Funtouch OS 9 पर चलेगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।