32MP सेल्फी कैमरे के साथ 24 को लॉन्च होगा Realme X2

0
999

नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी रियलमी अपने पिछले सफल मिडरेंज डिवाइस Realme X का सक्सेसर Realme X2 चीन में 24 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर ने चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म Weibo पर यह अनाउंसमेंट की है। पोस्ट में कन्फर्म किया गया है कि Realme X2 में पिछले सप्ताह भारत में लॉन्च Realme XT की तरह ही 64 मेगापिक्सल कैमरा दिया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

सामने आया है कि स्पेसिफिकेशंस के मामले में इस डिवाइस को कई अपग्रेड मिले हैं। Realme X2 कंपनी की रियलमी X-सीरीज का तीसरा डिवाइस होगा। भारत में पिछले सप्ताह Realme XT लॉन्च इवेंट में कंपनी ने कहा था कि 32 मेगापिक्सल कैमरा के साथ Realme XT 730G दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा।

अब सामने आई Weibo पोस्ट कन्फर्म करती है कि इस लॉन्च से पहले ही Realme X2 कंपनी का 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा वाला पहला स्मार्टफोन बनेगा। लीक्स की मानें तो Realme X2 ही Realme XT 730G का रीब्रैंडेड वेरियंट हो सकता है।

होगी 4000mAh की बैटरी
अगर रिपोर्ट्स और लीक्स में सामने आई बात सच है तो इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर मिल सकता है। यह प्रोसेसर गेम सेंट्रिक मोबाइल चिपसेट है। स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा।

यह देखना होगा कि Realme के इस स्मार्टफोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा या कंपनी ट्रडिशनल सेटअप देगी। यह भी कन्फर्म हुआ है कि यह स्मार्टफोन में 30W SuperVOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग के साथ 4,000mAh की बैटरी मिलेगी।

मिलेगा Samsung का कैमरा सेंसर
कैमरा सेटअप की बात करें तो डिवाइस में 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जाएगा, जिसमें कंपनी Samsung ISOCELL Bright GW1 सेंसर इस्तेमाल करेगी। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो सेंसर यूजर्स को मिल सकता है।

कंपनी इस डिवाइस के दो स्टोरेज वेरियंट लॉन्च कर सकती है, जो 6GB+64GB और 8GB+128GB स्टोरेज वेरियंट हो सकते हैं। इसके अलावा पहली बार 256GB स्टोरेज वेरियंट भी देखने को मिल सकता है। Realme X की तरह Realme X2 को भी चीन के बाद भारत में लॉन्च किया जा सकता है।