नई दिल्ली। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर ऑटो, रियलटी और धातु समूह में हुई लिवाली के बल पर शेयर बाजार में बुधवार को तेजी बनी रही और इस दौरान सेंसेक्स 125 अंक तथा निफ्टी 33 अंक चढ़ने में सफल रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 125.37 अंक बढ़कर 37270.82 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 32.65 अंक चढ़कर 11035.70 अंक पर रहा।
बीएसई दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में अधिक लिवाली हुयी, जिससे बीएसई का मिडकैप 1.04 प्रतिशत बढ़कर 13634.67 अंक पर और स्मॉलकैप 1.43 प्रतिशत चढ़कर 12891.93 अंक पर रहा।
बीएसई के बढ़त में रहने वाले शेयर
बीएसई में बढ़त में रहने वाले समूहों में रियलटी 4.45 प्रतिशत, ऑटो 3.51 प्रतिशत, धातु 2.45 प्रतिशत, बेसिक मेटेरियल्स 1.71 प्रतिशत, बैंकिंग 0.93 प्रतिशत, वित्त 0.65 प्रतिशत प्रमुखता से शामिल है। गिरावट में रहने वालों में आईटी 1.29 प्रतिशत और तेल एवं गैस 0.24 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2775 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1845 बढ़त में और 775 गिरावट में रहे जबकि 155 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर शेयर बाजार का हाल
वैश्विक स्तर पर चीन को छोड़कर लगभग सभी प्रमुख शेयर बाजार हरे निशान में रहे। चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.41 प्रतिशत की गिरावट रही जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 0.95 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.76 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.96 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.78 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.84 प्रतिशत की बढ़त में रहा।