नई दिल्ली। ट्रेन का लेट लतीफ होना आम बात है, ऐसे में ट्रेन का इंतजार करना बड़ा ही बोरिंग हो जाता है। अब यह इन्तजार आपको बोरिंग नहीं लगेगी, खासकर बच्चों के लिए। भारतीय रेलवे एक नई पहल कर रहा है। इस पहल के तहत रेलवे स्टेशनों पर बच्चों के लिए फन ज़ोन बनाए जाएंगे। रेलवे ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी है।
आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम रेलवे स्टेशन पर इसकी शुरुआत हो गई है। यहां प्लेटफार्म 1 पर देश का पहला गेमिंग जोन बना है। यह गेमिंग जोन वाल्टर डिविजन की पहल से बना है। इस गेमिंग जोन की सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि यहां बच्चों के साथ साथ बड़ों के लिए भी कई फन एक्टिविटीज हैं। विशाखापटनम रेलवे स्टेशन देश के सबसे साफ-सुथरे रेलवे स्टेशनों में गिना जाता है।