मुंबई। शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत पॉजिटिव हुई, लेकिन कारोबारी सेशन खत्म होते-होते बिकवाली बढ़ गई और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 80.32 अंक नीचे 36,644.42 पर बंद हुआ। नैशनल एक्सचेंज का निफ्टी 3 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 10847.90 पर बंद हुआ।
सुबह बीएसई सेंसेक्स 97 अंक चढ़कर 36,821.71 अंकों पर खुला। वहीं एनएसई निफ्टी 16 अंकों की तेजी के साथ 10,860 पर खुला। शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सुबह 9.45 के आसपास सेंसेक्स 105.65 अंकों की तेजी के साथ 36,830.39 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी 0.33% की तेजी के साथ 10,880.30 पर पहुंचा।
एक दिन पहले यानी बुधवार को आरबीआई ने सभी बैंकों को होम लोन, पर्सनल लोन और एमएसएमई सेक्टर को सभी नए फ्लोटिंग रेट वाले लोन को रीपो रेट सहित बाहरी मानकों से जोड़ने का निर्देश दिया है।
सेंसेक्स के शेयरों के हाल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में टॉप 5 गेनर्स में ओएनजीसी, एनटीपीसी, वेदांता लिमिटेड, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के शेयर रहे। वहीं अगर लूजर्स की बात करें तो टॉप 5 कंपनियों में एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, हिन्दुस्तान यूनीलीवर, एसबीआई और भारती एयरटेल रहे।
निफ्टी के शेयरों का हाल
शुरुआती कारोबार में निफ्टी में गेनर्स की लिस्ट में ओएनजीसी, एनटीपीसी, आईओसी, कोल इंडिया और बीपीसीएल टॉप पर रहे। वहीं लूजर्स में एचडीएफसी, आईसीआईसी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, हिन्दुस्तान यूनीलीवर और भारती एयरटेल टॉप पर रहे। इससे पहले बुधवार को भी शेयर बाजार में तेजी देखी गई थी। सेंसेक्स 161.83 अंकों की तेजी के साथ 36,724.74 पर और निफ्टी 46.75 अंकों की तेजी के साथ 11,023.25 पर बंद हुआ था।