नई दिल्ली। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बदौलत घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ हरे निशान में खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 78 अंकों की तेजी के साथ 36,802 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 20 अंकों की बढ़त के साथ 10,864 अंकों पर खुला।
सुबह 9.28 बजे सेंसेक्स 151 अंकों की तेजी के साथ 36,876 अंकों पर और निफ्टी 52 अंकों की तेजी के साथ 10,897 अंकों पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में ऑटो, पीएसयू, मेटल, एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में तेजी का माहौल बना हुए है।
इन शेयरों में तेजी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में सीजी पावर, वीईडीएल, ओएनजीसी, एचईजी, जीईटी एंड टी के शेयरों में तेजी का माहौल है। निफ्टी में ओएनजीसी, वीईडीएल, कोल इंडिया, टाटा स्टील, एनटीपीसी के शेयरों में तेजी का माहौल है।
इन शेयरों में मंदी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में कॉक्स एंड किंग्स, कैफे कॉफी डे, आरकॉम, नवकार कॉरपोरेशन, इंडियाबुल्स इंटिग्रेटिड सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों में मंदी का माहौल है। निफ्टी में एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजी, हिन्दुस्तान यूनीलिवर के शेयरों में मंदी का माहौल है।